एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में बांधे परिंडे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर के महात्मा गांधी राउमावि में कार्यकर्ताओं व छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर स्थित उद्यान में परिंडे बांधे गए। अर्पित वैष्णव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेल्फी-विद-परिडे अभियान के दौरान विद्यालय परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए।

विद्यालय प्रधानाचार्य निरंजन कुमार शर्मा ने इस अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को इस अभियान से जुड़कर पक्षियों के लिए परिंडे बांधने एवं उनका रखरखाव करने का आग्रह किया। इस दौरान अभिषेक गौर, आर्यन वैष्णव, चिन्मय झा, धू्रव सोलंकी, कोमल मीना, सेजल गुप्ता, निकिता शक्तावत, निखिल कुमावत, पलक बिलोची, कशिश सुखवाल, राहुल टेलर, इरशाद खान, रेहान खान, वंशिका देवड़ा, कार्तिक साहू, कातिर्क सुथार, जयंत शर्मा, मनजीत सिंह, हरिओम नागर, कुशपाल सिंह भाटी, गविर्त सिंह सोलंकी, प्रियांश कोहली, गोविंद छीपा, विकास शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment