महाराणा प्रताप की जयंती पर होंगे विभिन्न कायर्क्रम आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के निर्देशानुसार आगामी 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती को जनभागीदारी के साथ धूमधाम से मनाये जाने का निणर्य लिया है। सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि, प्रातःस्मण्राीय महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप के त्याग शोयर् एवं पराक्रम को देखते हुए जनभागीदारी के साथ इस जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। नगर परिषद द्वारा 21 एवं 22 मई को शहर के सभी प्रमुचौराहों तथा प्रताप पार्क में आकर्षक विद्युता सज्जा की जायेगी। 22 मई को प्रातः 11 बजे नगर परिषद, मेवाड क्षत्रिय सेना एवं सवर्समाज की ओर से प्रताप पाकर् में पुष्पाजंली एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जावेगा, जिसमे वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक जीवनकाल पर विचार प्रकट किये जाएंगे। सांय 4 बजे से पाडनपोल स्थित झालीबाव से नगर परिषद एवं महावीर व्यायाम शाला के संयुक्त तत्वावधान भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जावेगा, जिसमे पहलवान साथी अखाडे का प्रदशर्न करेगे। नगर परिषद एवं जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान मे शहर के प्रताप वाॅलीबाल स्टेडियम में शाम 7 बजे से विभिन्न किलोभार वगर् की कुश्ती का आयोजन किया जावेगा। प्रतियोगिता का समापन 23 मई को होगा।

 

Leave a Comment