चित्तौड़गढ़। जिला बैडमिंटन संघ सचिव शिव प्रकाश मंत्री ने बताया कि जिले के उभरते हुए खिलाडियों को तैयार करने के लिए ग्रीष्म कालीन बैडमिंटन शिविर स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैडमिंटन हॉल में मेवाड़ स्पोर्ट्स अकादमी के साथ मिलकर लगाया जाएगा। 30 दिन के इस शिविर की शुरुआत 26 मई से होगी, जो 24 जून तक चलेगा। शिविर में जिले के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाडियों को जिले के एनआईएस कोच एवं मेवाड़ स्पोर्ट्स अकादमी निदेशक योगेन्द्र सिंह राणावत द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इस शिविर में शटल कॉक की व्यवस्था जिला बैडमिंटन संघ द्वारा की जाएगी। संघ अध्यक्ष महेश इनाणी ने बताया कि शिविर के पजीयन 24 मई तक किये जायेंगे। शिविर 19 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं के लिए रहेगा।
Post Views: 2,755