गेहूं, चना व इसबगोल से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली लूट के मामले में वांछित आरोपी गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने गेहूं, चना व इसबगोल के 105 कट्टे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली लूट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 10 अप्रैल को जालमपुरा हाईवे रोड पर भारत पेट्रोल पम्प के पास एक किसान से ट्रेक्टर ट्रोली सहित 105 कट्टे अनाज लूट कर ले जाने के मामले में वांछित साथी आरोपी माताजी की ओरडी थाना शम्भुपुरा निवासी ताराचन्द्र पुत्र उंकार लाल गुजर्र को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि इसी मामले में शंभूपुरा थाना पुलिस ने कैलाश पुत्र बालु भील निवासी ओछडी व प्रहलाद गुर्जर को पूर्व में गिरफ्तार कर लुटा गया ट्रैक्टर ट्रॉली व माल बरामद किया था।

Leave a Comment