चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सोमवार को भाजपा नगर मण्डल के पदाधिकारी एवं कायर्कतार्ओं के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखी। फिल्म देखने के लिए पदाधिकारियों एवं कायर्कतार्ओं में गजब का उत्साह देखा गया। उल्लेखनीय है कि हिन्दू समाज की बहन बेटियों के साथ हो रहे अनाचार, दुराचार को दशार्ने वाली असली प्रकरण पर बनी यह फिल्म महिलाओ को झकझोर देने वाली है।
विधायक आक्या ने सभी माताओं, बहिनों विशेषकर युवतियों को इस फिल्म को देखने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म को देखने का आव्हान कर चुके हैं। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सागर सोनी, महामंत्री अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शमार्, विश्वनाथ टांक, करनल सिंह राठौड़, शेलेन्द्र झंवर, लोकेश त्रिपाठी, विमलेश उपाध्याय, सुरेश झंवर, भरत जागेटिया, मनोज पारीक, गोवधर्न जाट, गोपाल नीलमणि, दिनेश चतुवर्ेदी, राजन माली, कैलाश वैष्णव, दिलीप धाकड़, सुनील रजक, चुन्नी लाल माली, फतह लाल भड़कत्या, रमेश ईनाणी, हरीश गुरूनानी, मोनू सोनी, लोकपाल सिंह, राहुल गांछा, सुनील लढ्ढा, रवि विराणी, अशोक पालीवाल सहित नगर मण्डल के कायर्कतार्ओं ने फिल्म देखी।