सीबीएसई टॉपर को न्यायिक कर्मचारियों ने घर पहुंचकर दी बधाई

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिला न्यायालय में पदस्थापित रीडर अनिल व्यास की सुश्री प्रशस्ति व्यास के सीबीएसई बोर्ड 12वीं(कॉमर्स) में 98 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिले के न्यायिक कर्मचारीगण ने अनिल व्यास के निवास पर पहुंचकर प्रशस्ति व्यास व उसके परिवारजन को माल्यार्पण कर बधाईयाँ दी व सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला न्यायालय के न्यायिक कर्मचारीगण राजेश व्यास, प्रवीण जैन, विकास बैरागी, अंबुज सुहाग, जूली स्वर्णकार कमलेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह,अनिल अबूझ, दिनेश कुमार मीणा उपस्थित रहे।

सुश्री प्रशस्ति व्यास ने बताया कि उसने 12वीं की पढ़ाई हिंद जिंक स्कूल चित्तौड़गढ़ से की तथा उसने अपने स्कूल की हैड गर्ल रहते हुए बिना ट्यूशन के यह उपलब्धि हासिल की। भविष्य के बारे में पूछने पर प्रशस्ति ने क्लेट परीक्षा पास कर न्यायिक सेवा में कैरियर बनाने की इच्छा व्यक्त की। व्यास व उनकी धर्मपत्नी रेखा शर्मा प्रधानाचार्या राउमावि रोलाहेडा ने सभी न्यायिक कर्मचारीगण का मिठाई खिलाकर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment