जिले भर दबिश देकर कुल 445 आरोपी किये गए गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का एक दिवसीय विशेष अभियान


चित्तौड़गढ़। संपत्ति संबंधी अपराधों चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती व वाहन चोरी में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं पिछले 4 वर्षों में इन्हीं अपराधों में चालान हुए आरोपियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु रविवार को जिला पुलिस ने आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर आरोपियों की तलाश व दबिश देकर कुल 445 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 124 पुलिस टीमो ने 376 संदिग्ध ठिकानों पर दी दबिश।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती एवं वाहन चोरी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों के प्रकरणों में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी एवं पिछले 4 वर्षों में इन्ही अपराधों में चालान हुए अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर रविवार को तलाश एवं दबिश देकर कुल 445 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रविवार को जिले के चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगूं, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के थानों के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा पुलिस लाइन व कार्यालय स्टॉफ के कुल 611 पुलिस कर्मियों द्वारा 124 टीमें बना 376 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित चल रहे 30 आरोपी व इसके अलावा अन्य अपराधों के 174 आरोपियों सहित कुल 445 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबसे अधिक 91 अपराधियों को निम्बाहेड़ा वृत्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment