विकसित भारत की सोच के वाहक बनेंगें बाल वैज्ञानिक: विधायक आक्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • इंस्पायर अवार्ड की राज्यस्तरीय प्रदर्षनी का समापन
  • 37 बच्चें राष्ट्रीय स्तर पर करेंगें राजस्थान का प्रतिनिधित्व


चित्तौड़गढ़। इंस्पायर अवार्ड की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के समापन  समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कहा विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा कि विज्ञान के दौर में नवाचारों के इन प्रस्फुटन से बाल वैज्ञानिकों की नई पीढ़ी मानवजीवन को सुलभ बनाने में अपना सार्थक योगदान कर पायेगी।

विधायक आक्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैज्ञानिक सोच को आगे ले जाने वाले ये बाल वैज्ञानिक विकसित भारत का सपना साकार करने में कारगर साबित होेगे। आक्या ने बाल वैज्ञानिकों की सोच को अभिनव प्रयास बताते हुए इस प्रकार के आयोजनों की महत्ती आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिथि युआईटी के पूर्व चैयरमेन सुरेश झंवर ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा के पायदान से वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के ये प्रयास प्रशंसनीय है। ग्रामीण परिवेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बाल वैज्ञानिकों का यह सफर आने वाले समय में सुखद परिणाम देगा।

एम अकादमी की बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुतकी तथा राउमावि सेगवा की बालिकाओं ने राजस्थानी गीत पर नृत्यमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान राउप्रावि चामटी खेडा के प्रधानाध्यापक अंबालाल जीनगर की सेवानिवृति पर अतिथियों के द्वारा अभिन्नदन किया गया। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव और संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर मंडल पुष्पेन्द्र शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन संयुक्त निदेशक कार्यालय के शैक्षणिक प्रकोष्ठ के एडीईओ राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने किया। राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का प्रतिवेदन आयोजक संस्था के प्रधान शंभुलाल भट्ट ने रखा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कनक जैन और नवीन शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेषक कार्यालय से मांगीलाल मेनारिया सहित अनिल ईनाणी,सागर सोनी, मनोज पारिक सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी मौजुद रहे।

412 बाल वैज्ञानिकों की भागीदारी, 37 का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में भागीदारी कर रहे 412 बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों के निरक्षण करने के बाद 3-3 सदस्यों की 5 ज्यूरी टीम ने राष्ट्रीय स्तर के लिए 37 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया है। चयनित बाल वैज्ञानिक में चित्तौडगढ़ जिले से खुषी मीना, रणजीत सिंह झाला, रणवीर सिंह, लाकेष कुमार,मोहम्मद ताहिर, जयपुर जिले से मोहित साहु, अनंत जैन,रूषील सारस्वत, टीकम सिंह दरोगा,हर्षिता जैथवानी, अविजित कुमावत, तनीषा वर्मा, हनुमानगढ़ जिले से अनुष्का विष्नोई, मनीषा, पिन्डरपाल  कौर, राकेष नाथ,दौसा से नवीता मीणा, बीकानेर से एकता बाना,  डुंगरपुर से आर्यन दवे, प्रियांषी कलाल, कोटा से हर्षित  शर्मा, नकुल जांगिड, राधिका, जोधपुर से महिका कच्छावा, झुंझनु से पुर्वी टीबरा, नागौर से भगवती कुमावत,मनीषा, अलवर से तमन्ना मीणा, नवीन कुमार पटोदिया, बाडमेर से अरविन्द, भीलवाड़ा से पुजा सुथार, सवाई माधोपुर से नमोनारायण मीना, बांसवाड़ा से हिमानी मकवाना, प्रतापगढ़ से हनी सोनी, चुरू से जतीन सोनी, हितेष मीणा और भरतपुर से नीरू का चयन हुआ है।

Leave a Comment