- विधानसभा चुनाव 2023
चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव(Assembly Elections) 2023 के मध्य नजर ईवीएम(EVM) एवं वीवी पेट (VV PAT) का प्रथम जांच प्रशिक्षण(Training) 15 मई से वेयरहाउस में किया जाएगा। जिसमें बेंगलुरु(Bangaluru) से आए इंजीनियरिंग द्वारा किया जाएगा.।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ईवीएम मशीन(EVM Machine) एवं वीवीपैट(VV PAT) का प्रथम जांच प्रशिक्षण 15 मई से शुरू होगा तथा प्रशिक्षण के लिए बेंगलुरु से इंजीनियर द्वारा वेयर हाउस में किया जाएगा। प्रशिक्षण को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, वेयरहाउस में बिना आईडी(ID) के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं(No Entry) होगा।
उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल(Political Party) के प्रतिनिधियों से इस संबंध में बैठक भी हो गई तथा यह जांच प्रशिक्षण में अवलोकन हेतु भाग भी ले सकते हैं।