- विभिन्न प्रकरणों कई थानों में दर्ज है 3 दर्जन मामले,
- अभियुक्त को पकड़ने के लिए बनाई गई विशेष टीम
चित्तौड़गढ़। हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने, मादक पदार्थों की तस्करी आदि अपराध करने के शातिर बदमाश कमल राणा की गिरफ्तारी पर महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर ने दस हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। कमल राणा पर 35 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज होकर कई मामलों में फरार चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के बम्बोरी थाना रठांजना निवासी कमल सिंह उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगर सिंह राजपूत जिला चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, पाली, बाड़मेर, उदयपुर व राजस्थान के कई जिलों सहित मध्यप्रदेश के कई थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखना व मादक पदार्थों की तस्करी आदि के करीब 36 संगीन अपराधों में लिप्त होकर कई प्रकरणों में काफी समय से फरार चल रहा है। कमल राणा की गिरफ्तारी हेतु आसपास के जिलों राज्यों में कई संभावित स्थानों पर तलाशी की गई, परंतु फरार अपराधी कमल राणा का कोई पता नहीं चल पाया। कमल राणा की गिरफ्तारी पर पूर्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब रेंज मुख्यालय से दस हजार रुपये किया गया है। अपराधी कमल राणा पर डीआईजी रतलाम (मध्यप्रदेश) ने 20 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा कर रखी है। जिला चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के भी एक प्रकरण में वांछित चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त कमल राणा की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है।