23 बैंचेज का गठन, राजीनामा से होगा प्रकरणों का निपटारा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • न्यायालयों में शनिवार को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

चित्तौड़गढ़। माननीय राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार देश एवं प्रदेश के समस्त न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष ओमी पुरोहित के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड मुख्यालयों के न्यायालयों में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। प्राधिकरण सचिव भानु कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 50 हजार प्रकरण लंबित जिनमें से राजीनामा योग्य प्रकरणों में से 6 हजार प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित किये गये है जिनमें पक्षकारों को नोटिस जारी किये गये है। सचिव ने बताया कि नोटिसों की तामील विशेष पुलिस टीम द्वारा कराई गई है। न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के अतिरिक्त प्री लिटिगेशन स्तर के 25 हजार से अधिक प्रकरणों में भी नोटिस जारी किये गये है, जिनमें राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के प्रयास किये जायेंगे।

*23 बैंचेज का गठन*

सचिव भानु कुमार ने बताया कि 31 हजार से अधिक चिन्हित प्रकरणों में जिलेभर में कुल 2 बैंचेज का गठन किया गया है जिनमें से 10 बैंचेज जिला मुख्यालय के लिए एवं निम्बाहेडा के लिए 3, बेगूं के लिए 2 एवं शेष मुख्यालयों के लिए 1-1 बैंचेज का गठन किया गया है। यह बैंचेज आज राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष उपस्थित होने वाले पक्षकारों के मध्य समझाईश कर प्रकरण को राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करने का प्रयास करेगी।

*सभी विभागों के प्रकरण होंगे शामिल*
सचिव भानु कुमार ने बताया कि राजस्व, विद्युत विभाग,, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, टेलीफोन, बीमा, कृषि, उद्यान विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर निकाय, नगर परिषद, नगर पालिका, समाज कल्याण विभाग, पोस्ट ऑफिस, यूआईटी, महिला अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, रसद विभाग, परिवहन विभाग, मेडिकल विभाग, वन विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा आमजन को दी गई राहत के प्रकरणों को भी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्मिलित किया गया है।

Leave a Comment