- विस्तारक योजना की जिला बैठक संपन्न
चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी विस्तारक योजना की चित्तौड़ जिले की बैठक भाजपा कार्यालय ओछड़ी में संपन्न हुई ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने विज्ञप्ति में बताया कि संभाग विस्तारक अभियान प्रभारी सोहन लाल आंजना, संभाग सह प्रभारी चंद्रशेखर,जिला पालक मिठु लाल जाट के मार्गदर्शन में संपन्न हुई बैठक में जिले के चित्तौड़, बेगू, निंबाहेड़ा,कपासन,बड़ी सादड़ी,निंबाहेड़ा विधानसभाओ के विस्तारको से प्रभारी ने मंडलवार बूथ कार्यविभाजन,पन्ना प्रमुख निर्माण, सरल एप डिजिटल डोक्युमेंटेशन अभियान आदि की समीक्षा और जानकारी ली।

संभाग प्रभारी सोहन लाल आंजना ने कहा कि समय बद्ध,चरण बद्ध रूप से डाटा संग्रहण का कार्य और पन्ना प्रमुख की सक्रियता की चिंता विस्तारक करे ।
संभाग सह प्रभारी चंद्रशेखर ने कहा कि विस्तारको के जामवंती प्रयासों से संगठन शक्ति का जागरण होना है।विस्तारक बूथ प्रवास और जन जन से जीवंत संपर्क कर विचारधारा विस्तार और बूथ विजय का संकल्प पूर्ण करे ।
इस अवसर पर चित्तौड़ विस्तारक विमलेश उपाध्याय,कपासन विस्तारक लाल जी मीणा,निंबाहेड़ा विस्तारक अभिराज पांडेय,बड़ी सादड़ी विस्तारक रमेश चौधरी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गायरी,महिला मोर्चा प्रतिनिधि भारती वैष्णव,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष एमडी शेख,किसान मोर्चा जिला महामंत्री कैलाश जाट,ओबीसी मोर्चा महामंत्री चंद्रशेखर सोनी उपस्थित रहे ।
Post Views: 3,072