चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत केलझर में गुरुवार को महंगाई राहत शिविर आयोजित हुआ, जिसमें राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने लाभाथिर्यों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किए।
इस दौरान जाड़ावत ने कहा कि महंगाई राहत शिविर आमजन को महंगाई से निजात दिलाने के लिए अहम साबित होंगे। इन शिविरों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं। शिविर में 500 में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक फ्री बिजली, रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा दुघर्टना योजना का लाभ लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। शिविर में एसडीएम रामचंद्र खटीक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लाभाथिर्यों का सहयोग किया। शिविर में जनक सिंह चुंडावत, विक्रम जाट, मोहन सिंह भाटी, दिनेश सोनी, कालू सिंह, कैलाश, राजू दास, भैरव सिंह, राजकुमार बैरागी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व लाभार्थी मौजूद रहे।