अरबन बैंक की आमसभा रविवार को, संकल्प-2025 पर होगी व्यापक चर्चा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. 23वीं वार्षिक आमसभा डाॅ. आई.एम. सेठिया की अध्यक्षता में 14 मई, 2023 रविवार दोपहर 2 बजे इन्दिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में आयोजित की जायेगी।

प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी के अनुसार इस आमसभा में वार्षिक प्रतिवेदन के साथ अंकेक्षित आय व्यय एवं बजट अनुमोदन, लाभांश एवं उपनियम संशोधन सहित सहकारी कानून व भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियत विषयों पर चर्चा की जायेगी व सभी सदस्यों को मैसेज द्वारा, फोन द्वारा एवं अंतर्देशीय पत्र सहित समाचार पत्र में विज्ञापन देकर आमसभा में आने हेतु निमन्त्रण दिया गया है। बैंक द्वारा डिजीटल माध्यमों का उपयोग करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन बुक वाट्सएप के माध्यम से सभी सदस्यों को भिजवाने का प्रयास किया जा रहा है।
उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना के अनुसार आमसभा में बैंक की प्रगति पर व्यापक चर्चा कर सदस्यों से सुझाव लिए जाकर संकल्प-2025 के अनुसार प्रगति के प्रयास किये जायेंगे। बैंक प्रबन्धन ने सदस्यों से आमसभा में सहभागिता की अपील की है। महाप्रबन्धक दिनेशचन्द्र खण्डेलवाल एवं प्रबन्धक प्रशासन जे.पी. जोशी के अनुसार आमसभा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है व समस्त स्टाॅफगण को आमसभा हेतु कार्यों का विभाजन किया गया। समस्त सदस्यों से निवेदन है कि अपना मोबाइल नम्बर सदस्यता खातें में पंजीकृत कराये।

Leave a Comment