चित्तौड़गढ़। राजस्थान में जेजेपी पार्टी के सम्बन्ध में पूछने पर आरएलपी सुप्रिमो और नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने तिलमिलाते हुए कहा कि जिस पार्टी का वजूद ना हो उसके बारे में बात करना बेकार है। यह बात उन्होंने चित्तौड़गढ दौरे के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
बेनिवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ जिन पार्टियों का वजूद है, उनसे आरएलपी गठबंधन करके राजस्थान से दोनों प्रमुख दलों का सफाया करेगी। मेवाड़ क्षेत्र सीमेंट उद्योग का हब है, जिसमें राजस्थान के दोनों प्रमुख दलों के नेता मुनीम का काम कर रहे है, लेकिन आरएलपी स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग को लेकर आंदोलनरत है और आने वाले समय में शीघ्र ही बड़े आंदोलन किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को कई बार पार्टी में आने का न्यौता दिया जा चुका है, लेकिन वे नहीं भी आते है तो राजस्थान में बेनिवाल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जायेगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में ओबीसी आरक्षण बढना चाहिए, जिसके समर्थन में पार्टी लगातार मांग कर रही है। आपको बता दे की जननायक जनता पार्टी (JJP) जिसे आरपीपी सुप्रीमो हल्के में आंक रहे है वह राजस्थान की 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडने की तेयारी कर चुकी है, अब देखना ये होगा की आने वाले विधानसभा चुनाव जेजेपी आरपीपी के वोटर्स पर क्या असर डालेगी। फिलहाल तो आज चित्तौड़गढ़ में आयोजित की गई प्रेसवार्ता आरएलपी के जिलाध्यक्ष सागर चौधरी द्वारा आयोजित थी, जिसमें बेनीवाल पत्रकारों से खुलकर बोले। ऐसा देखने में आ रहा है की आगामी विस चुनाव में चित्तौड़गढ़ विस क्षेत्र से सागर चौधरी ही आरएलपी प्रत्याशी हो सकते है।