उर्स के दौरान रक्तदान शिविर में हुआ रक्तदान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। हज़रत काज़ी चल फिर शाह (र.अ.) के उर्स के मौके पर दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

दरगाह कमेटी के सदर हाजी सैय्यद दौलत अली ने बताया कि काजी सरकार के उर्स में रोजाना कव्वाली, लंगर, महफिल सहित विविध आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें सैंकड़ों व्यक्ति शामिल हो रहे हैं। दरगाह कमेटी के कन्वीनर सैय्यद अमानत अली ने बताया कि इस मौके पर काजी पिया ब्लड फाउंडेशन 201 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाता को उपहार स्वरूप हेलमेट व प्रशस्ति पत्र दिया गया है। इस दौरान दरगाह कमेटी चेयरमेन हाजी सैय्यद दौलत अली, शहर काजी अब्दुल मुस्तुफा चिश्ती, एडवोकेट सैय्यद इनायत अली, ऑल इंडिया मशाईख बोर्ड के जिलाध्यक्ष, सज्जादानशीन सलीम अशरफी, इस्माइल मंसूरी, रफीक नागौरी, सैय्यद इमरान अली, सैय्यद अकरम अली, जाकिर कुरैशी, साजिद नागौरी, असरा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सिद्दीक नूरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष इम्तियाज लौहार आदि ने रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र भेंट किये।

इस शिविर में अब्बासी समाज के फ़तेह मोहम्मद, मोहसिन अब्बासी, काजी पिया ब्लड फाउंडेशन के सदर मुबारिक खान बोदियाना, फरीद खान, रशीद अब्बासी कालू भाई, जाहिद मदानी, आसिफ गौरी, अजहर अशरफी, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद हाफिज आदि युवा व्यवस्था में उपस्थित रहे। इस दौरान भिश्ती सक्का अब्बासी महासभा के 40 युवाओं ने एक साथ आकर रक्तदान किया। काजी पिया ब्लड फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में सांवलियाजी चिकित्सालय के ब्लड बैंक के डॉ.अनिल सैनी, पप्पु शर्मा, आबिद खान पठान, शहजाद हुसैन नीलगर, दिनेश साहू, भानु मंगल, आदिल हुसैन पठान कपासन के लब टेक्नीशियन आदिल खान, सबा कुरेशी आदि की टीम ने रक्त संग्रह किया। काजी पिया ब्लड फाउंडेशन के अध्यक्ष मुबारिक खान ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित यह चौथा रक्तदान शिविर था। उन्होंने बताया कि काजी पिया ब्लड फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा आवश्कता होने पर चिकित्सालय जाकर भी जरुरतमंदों के लिए रक्तदान किया जा रहा है।

– उर्स में देर रात तक कव्वालियों पर झूमे अकीदतमंद

हजरत काजी चलफिर शाह के उर्स के तीसरे दिन मंगलवार रात्रि को आयोजित महफिले समा में खानकाही कव्वाल नीमच के वफाती एण्ड पार्टी, भोपाल के अंसार अली झनकार, अजमेर शरीफ के शाही कव्वाल फरीद हुसैन, काजी पिया के शाही कव्वाल निसार अहसास चिश्ती सहित देशभर से आये कव्वालों ने अपने सूफिय़ाना कलाम पेश किये। इस मौके पर शाम को शाही चादर लौहार मोहल्ले से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर दरगाह शरीफ पहुच कर पेश की गई।

Leave a Comment