ट्रक में रद्दी की आड में डोडाचूरा की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक आयशर ट्रक से 44 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आयशर ट्रक में रददी की आड में डोडाचूरा की तस्करी कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि मंगलवार को थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानियाँ मय जाप्ते उप निरीक्षक जयेश, कानि. करनलसिंह, देवेंद्र, थानसिंह द्वारा थाने के बाहर हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर चित्तौडगढ सिक्स लेन हाईवे रोड सरहद मंगलवाड चौराहा थाने के बाहर एचपी पेट्रोल पम्प के सामने एक आयशर ट्रक आई, जिसे रुकवा कर चेक किया तो ट्रक में रददी के नीचे अवैध रूप से छिपा कर तस्करी कर रहे 44 किले 9 सौ ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी हरियाणा के जिला अम्बाला निवासी बलवीरसिंह पुत्र नसीबसिंह कस्व राजपूत व पंजाब के मसीनगण थाना झुलका थाणा जिला पटियाला निवासी सोनू पुत्र अमरजीतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज़ कर मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Comment