चित्तौड़गढ़। इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण अरकान हज को अदा करने इस वर्ष मक्का मदीना जाने वाले करीब 164 यात्रियों का ट्रेनिंग कैंम्प 7 मई को असरा वेल फेयर सोसायटी के तत्वाधान में शहर के बूंदी रोड स्थित गेबी पीर दरगाह परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा हज यात्रियों को हज के दौरान अदा किए जाने वाले अरकानों की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें महिलाओं के लिए भी महिला प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगी। असरा वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने बताया कि सोसायटी की ओर से इस वर्ष का जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से हज यात्रा पर जाने वाले करीब 164 महिला पुरुषों का प्रशिक्षण शिविर 7 मई को सुबह 10 से 3 बजे तक बूंदी रोड स्थित गेबी पीर की दरगाह पर आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में अनुभवी हज ट्रेनर्स सैय्यद मोहम्मद क़ादरी, मोहम्मद सिद्दीक़ नूरी सहित तीन महिला प्रशिक्षक हज यात्रियों को एहराम बांधना, तवाफ़ करना जैसे सभी अरकानों, सऊदी अरब के कानून, एयरपोटर् के नियम, हज यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं, सावधानियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देंगें। इसके साथ ही सभी यात्रियों को हज के अरकानों से संबधित पुस्तक भी दी जाएगी। नूरी ने बताया कि इस अवसर पर हज यात्रियों के लिए एक चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें यूनानी आयुर्वेदिक दवाईयों के माध्यम से घुटनों और मांस पेशियों का दर्द, जोड़ों का दर्द आदि का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।
