चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तगर्त जिले से 15 ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों को उपचार के लिए बस से जयपुर के लिए रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला आरबीएसके समन्वयक विकास आचार्य ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. गुर्जर के निर्देशन में श्री सत्यसांई प्रशान्ति मेडिकल सविर्सेज एंड रिसर्च फाउंडेशन जयपुर तथा राजस्थान सरकार के तत्वाधान मे जयपुर मे आयोजित होने वाले जन्मजात ह्रदय रोग से पीड़ित जिले से 15 बच्चों व अभिभावको को सीएमएचओ कायार्लय परिसर से रवाना किया गया। बच्चों की संपूर्ण जाँचे कर श्री सत्यसांई हार्ट हॉस्पिटल अहमदाबाद मे ऑपरेशन के लिए भिजवाया जायेगा। जहाँ पर निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज सोनी ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष में 16 एवं आरबीएसके कायर्क्रम शुरू होने से अब तक कुल 149 ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों के निःशुल्क सफल ऑपरेशन करवाये जा चुके है।
