संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram


चित्तौड़गढ़। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सोमवार को गिलुंड और घटियावली में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कैंप स्थल पर पानी, छाया और बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महंगाई राहत केंद्र के माध्यम से मिल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने गिलुंड में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त भट्ट ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की गारंटी प्रदान करना है। सरकार गारंटी कार्ड के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य, पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं की गारंटी दे रही है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जागरूक लोगों से आमजन को महंगाई राहत कैंप की जानकारी देने और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से महंगाई राहत कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।इस अवसर पर जिला कलक्टर पोसवाल ने लोगों को महंगाई राहत कैंप के माध्यम से मिलने वाले 10 योजनाओं के फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी को एक नियत दिन से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने लाभाथिर्यों से मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड को संभाल कर रखने की अपील की। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, तहसीलदार शिव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

83 हजार 687 परिवार हुए लाभान्वित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तगर्त सोमवार तक जिले में 83 हजार 687 लाभाथिर्यों ने पंजीयन करवाया। जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 14125, बेगू 5858, भैंसरोडगढ़ 4947, भूपालसागर 4080, डूंगला 4980, बड़ी सादड़ी 5093, निंबाहेड़ा 6700, भदेसर 4650, कपासन 3274, राशमी 2957 तथा गंगरार में 3442 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 5652, नगर पालिका कपासन 3067, बड़ी सादड़ी 2286, बेगू 2642, निंबाहेड़ा 6926 तथा रावतभाटा 3096 में परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए।

Leave a Comment