


चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर आयोजित जन आक्रोश महा घेराव रैली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे और उन्होंने मंच से राज्य की गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार पेपर लीक प्रकरण सहित गैंगस्टर व माफियाओं की गतिविधियों का केंद्र बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के हर मोर्चे पर विफल हो गई है ।
साथ ही सरकार द्वारा अभी हाल ही में महंगाई राहत कैंप शुरू करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग पहले से ही इन योजनाओं में लाभ उठा रहे हैं, उनको जबरदस्ती कैंपों में बुलाकर परेशान किया जा रहा है। जबकि यह सभी योजनाएं केंद्र द्वारा पहले से ही संचालित की जा रही है प्रदेश सरकार ने केवल जनहितकारी योजनाओं के नाम बदलकर इन्हें फिर से लागू किया है, सभा में बोलते हुए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा की जैसे विदेशी आक्रांताओं को जनता ने भगाया था, उसी तरीके से कांग्रेस को भी समूल नष्ट करना है।

आम सभा के बाद महाघेराव रैली शहर के सुभाष चौक से शुरू होकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंची और नारेबाजी कर प्रदेश सरकार को भ्रष्ट और निकम्मी सरकार बताते हुए जिला कलेक्टर को प्रदेश सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष गौतम दक जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या,कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे इधर जनाक्रोश महारैली को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जिसके तहत जिले भर पुलिस जाब्ता मौजूद रहा वही जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने चेंबर से बाहर आकर प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया।