हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर का पर्व

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चितौड़गढ़। ईदुल फिर की नमाज के।दौरान सजदे में नमाजी

चित्तौड़गढ़। मुस्लिम समाज में रमजान के 29 रोजे होन पर ईद का चांद दिखाई देने पर ईद उल फितर की सामूहिक नमाज शनिवार को ईदगाह में शहर काजी अब्दुल मुस्तफा ने अदा कराई। शहर काजी को जुलूस के साथ ईदगाह मस्जिद नातिया कलाम पढ़ते हुए लाया गया, जहां मौलाना अब्दुल रशीद बरकाती ईद उल फितर की नमाज़ की नियत के बारे में समझाया व तकरीर पेश कर देश में अमन-चैन खुशहाली की दुआ कर ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश की।

हजरत काजी चल फिर शाह की दरगाह में ईद उल फितर की नमाज मौलाना यूनुस रजा ने अदा कराई। इस मौके पर नमाजियों ने नमाज अदा की, अंजुमन संस्थान के सचिव फैज मोहम्मद के द्वारा जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारी को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी।

ईद की नमाज के पश्चात नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, सुरेश झंवर, राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, प्रेम मूंदड़ा, रमेश नाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिकगण मौजूद थे।

  • नमाज के दौरान नहीं आया कोई प्रशासनधिकारी

ईद के अवसर पर ईदगाह में होने वाली नमाज के दौरान प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहने की परंपरा रही है, इस बार नमाज के दौरान मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाए देने के के लिए पुलिस अधीक्षक के अलावा प्रशासन के आला अधिकारियों की अनुपस्थिति समाज के लोगों में चर्चा का विषय रहीं। परंपरानुसार हर ईद पर ज़िला कलेक्टर, एडीएम,एसडीएम,तहसीदार ईदगाह पर दौरान नमाज उपस्थित रहकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ईद की बधाई देते है, इस बार सिर्फ दोनों प्रमुख पार्टियों के नेता ही उपस्थित रहे। जोकि की लोगों में चर्चा का विषय रहा।

चित्तौड़गढ़। ईद गाह में नमाज अदा करते नमाज़ी

 

Leave a Comment