चित्तौड़गढ़। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ राजस्थान प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक पुष्कर गौतम आश्रम में संपन्न हुई।जिसमें राजस्थान के 29 जिलों के जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लेकर आगामी योजनाओं पर निर्णय लिए।
चित्तौड़गढ़ युवक संघ जिला अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने युवक संघ चित्तौड़ की ओर से पिछले 2 वर्षों में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया एवं आगामी योजनाओं के बारे में प्रांतीय अध्यक्ष सहित पधारे हुए अतिथियों के समक्ष सभी को अवगत कराया। युवक संघ प्रांतीय महासचिव सुरेंद्र गील ने बताया कि अतिथियों में महासभा के प्रधानमंत्री जयकिशन पंचारिया, युवक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खटोड़ जोशी, गौतम सभा जोधपुर अध्यक्ष माधोप्रकाश जाजड़ा, मंत्री दुष्यंत राणेजा, संरक्षक सूर्यप्रकाश त्रिवेदी, युवक संघ प्रदेश अध्यक्ष चेतन चौबे, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गौतम, प्रांतीय महामंत्री अमृत पंचारिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवक संघ कालूराम उपाध्याय, पूर्व कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष आरएम शर्मा, राधेश्याम मुनावाय, सावित्री प्रसाद गौतम उपस्थित रहे।
प्रांतीय बैठक में आगामी योजनाओं के तहत संभाग मुख्यालय पर युवा सम्मेलन आयोजित करना, सदस्यता अभियान, जिला युवा सम्मेलन, प्रांतीय रक्तदान शिविर, रोजगार मेला एवं जरूरतमंद समाज बंधुओं की मदद करना करने एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने हेतु आदि कार्यक्रमों पर मंथन किया गया। चित्तौड़गढ़ से प्रांतीय बैठक मैं युवक युवक संघ पदाधिकारियों में प्रांतीय महासचिव पवन तिवारी, प्रांतीय सचिव भारत जोशी, जिला महामंत्री सूरजप्रकाश काटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश व्यास उपाध्यक्ष राकेश जोशी, बबलू शर्मा सौरभ शर्मा, युवक संघ कार्यालय मंत्री गोपेश पंचोली, नगर अध्यक्ष दर्शन चतुर्वेदी के साथ चित्तौड़ गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों में महासभा प्रांतीय संगठन सचिव योगेश शर्मा, महासभा जिला महामंत्री नरेशदत्त व्यास, महासभा प्रचार प्रसार मंत्री भरत चाष्टा, महासभा के संयुक्त मंत्री ललित शर्मा, महासभा के प्रशासनिक मंत्री देवकिशन शर्मा चंदेरिया आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।