नगर मंडल की बूथ सशक्तिकरण बैठक आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल चित्तौड़गढ़ द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर बूथ संख्या 114, 115, 107, 109, 140,141,152,153,155
की बैठक किशन दास जी की बगीची एवं मीरा शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित हुई।
मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि बताया कि भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी ने बुथ अध्यक्षो एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें निरंतर एवं पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ कार्य करना है। भाजपा सर्वव्यापी-सर्वस्पर्शी-सर्वसमावेशी-सर्वग्राही है। केन्द्र की भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र में किये गए संकल्पों को पूर्ण करते हुए कल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों के जरिए जन-जन की आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए काम कर रही है। ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि भाजपा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करे और योजनाओं का लाभ समाज के हर जरूरतमंद तबके और पात्रों तक पहुंचे। अभियान के विधानसभा प्रभारी एवं नगर महामंत्री अनिल ईनाणी ने बूथ की मजबूती के साथ-साथ सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ एवं पन्ना समिति के गठन को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने एवं निरंतर सक्रिय रहने का आव्हान किया। संचालन नगर महामंत्री महामंत्री एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा आभार शक्ति केंद्र संयोजक नवीन पटवारी ने किया। इस दौरान नगर उपाध्यक्ष गोवर्धन जाट, गोपाल नीलमणी, लोकेश त्रिपाठी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रश्मि सक्सैना, चेतन गौड, पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, भोलाराम प्रजापत, मनोज मेनारिया, मुन्ना गुजर, दिनेश मूंदड़ा, पार्षद छोटू माली,अरविंद शर्मा, कैलाश पायक, प्रभुलाल नाहटा, राजेंद्र नाहटा, पिंटू मोदी, चेतन खत्री, गोपाल प्रजापत, राकेश सोनया, ललित लढ्ढा,राजू सालवी,हरीश गुरनानी,रमेश महेश्वरी,नरेन्द्र खेरोदिया,राजेन्द्र बाबेल, दीपक अग्रवाल,कोमल जोशी,प्रवीण जोशी,बहादुर बैरवा, मंजू नाहटा, गोपाल प्रजापत, डालचंद टेलर, सुनील बैरागी,शिवकरण मोची राकेश आचार्य आरती योगी मुकुल दास बैरागी उपस्थित रहे।

Leave a Comment