मदरसा इस्लामिया लौहारान में शब-ए-कद्र पर दो बच्चों ने किया कुरान मुकम्मल

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। शहर के मदरसा इस्लामिया लौहारान में मंगलवार को रमजान माह के सबसे पवित्र रात 27वीं शब-ए-कद्र बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कुरान आमीन करने वाले बच्चों की हौसला अफजाई की गई।
नागौरी लौहार समाज के कोषाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार ने बताया कि सदर हाजी अब्दुल गनी की सरपरस्ती में हुसैनी चैक लौहार मोहल्ला स्थित मदरसा इस्लामिया लौहारान नागौरी के मौलाना इकबाल का समाज की तरफ से दस्तारबंदी कर, फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात समाज की ओर से मौलाना को कपड़ा व नजराना दिया गया साथ ही मदरसे के दो बच्चियों के कुरान मुकम्मल करने पर फूलमाला पहना कर हांैसला अफजाई की गई। कुरान मुकम्मल करने पर सदर की ओर से बच्चियों के लिए डिनर सेट गए  दिए गए। मदरसे के बच्चों ने नात शरीफ सुनाई व मोहम्मद साहब की बताई गई हदीस शरीफ बयां कर माहे रमजान शरीफ की फजीलत बयां की और उन पर चलने का संकल्प लिया। मौलाना इकबाल ने तकरीर बयान की और सलातो सलाम पढ़कर तबर्रूक्कात पर फातिया लगाकर तकसीम किया गया तथा देश में अमन भाई चारे की दुआ मांगी।
इस मौके पर हाजी अब्दुल गनी, मोहम्मद, हबीब काका, मौलाना शरीफ, एहसान भाई, रफीक नागौरी, सत्तार, बाबू लौहार, मोइनुद्दीन, आबिद हुसैन, हारून, रशीद, रफीक, मुख्तियार, गुफरान नबी, मोहम्मद अली, इब्राहिम, जमील अहमद, इम्तियाज हुसैन लौहार, हाजी बंटी, शब्बीर लौहार, इमरान हुसैन, साकिर, फरीद, खलील, सलमान, माहम्मद हुसैन, जुनेद, आरीफ, गुलाम फरीद, जाकीर, मोहम्मद आलम, अबरार, अल्फेज आदि गणमान्य लोगों ने मौलाना इकबाल को फूलमाला पहना करवे शब-ए-कद्र की मुबारकबाद दी।

Leave a Comment