चित्तौड़गढ़। मस्जिद नीलगरान चित्तौड़गढ़ में जश्ने मोला अली रदिअल्लाहो अन्हो व रमजान का चौथा जुम्मा मनाया गया। मोहम्मद सिद्दीक ने बताया कि रात्रि को मस्जिद नीलगरान में दामादे रसूल, मोला ए कायनात जश्ने मोला अली रदिल्लाहो अन्हो बड़ी ही अकीदत के साथ मनाया गया, जिसमें मौलाना रजाउल मुस्तफा ने आप की शान बयां की। चौथे जुम्मे के मौके पर रमजान के तीसरे असरा की फजीलत बयान की। आने वाली सताईसवीं शब की एक रात की इबादत का सवाब एक हजार रात की इबादत के बराबर का सवाब मिलता है, इसलिये इस मुकदस रात में खूब इबादत करें। इस मौके पर नीलगर समाज सदर खुसरो कमाल, मंजूर हुसैन, गुलाम सादिक ने सभी को मुबारकबाद पेश की।
Post Views: 2,873