- सभापति संदीप शर्मा सहित पार्षद गणों एवं जनप्रतिनिधियों ने चंदेरिया क्षेत्र में आवेदकों के घर जाकर पट्टे का वितरण किया
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद के नवाचार के तहत गुरुवार को चंदेरिया क्षेत्र के आवेदकों को नगर परिषद प्रशासन द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टो का वितरण उनके आवास पर जाकर किया गया।आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा राज्य सरकार की मंशा अनुरूप आमजन को अधिक से अधिक राहत देने के उद्देश्य से सभापति संदीप शर्मा के नवाचार के तहत गुरुवार को सभापति संदीप शर्मा ने चन्देरिया क्षेत्र के आवेदकों को उनके आवास पर जाकर पट्टों का वितरण किया, इस अवसर पर पट्टा प्राप्त करने वाले आवेदकों ने सभापति संदीप शर्मा सहित उनके क्षेत्र के पार्षद एवं परिषद प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए सभापति संदीप शर्मा के इस नवाचार की सराहना की।
इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वायत्त शासन मंत्री की मंशा के अनुसार राजस्थान की जनता को प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत जो पट्टे वितरण किये गये है, उनमे मुख्यमंत्री गहलोत की भावना है कि, आवेदक को कम से कम परेशानी हो, राज्यमंत्री सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत के निर्देशानुसार जो भी आवेदक नगर परिषद मे पट्टो के लिए आवेदन करते है, उसका पट्टा बनने के पश्चात पुनः नगर परिषद मे नही आना पडे, इन सभी को देखते हुए परिषद प्रशासन द्वारा जिन भी आवेदको की राशि जमा होने के पश्चात पट्टा बन जाता है उसे पुनः नगर परिषद नही आना पडे एवं नगर परिषद जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन आवेदक का पट्टा उसके द्वार पर उसको सुपुर्द करे। यह व्यवस्था दैनिक रूप से नगरीय क्षेत्र में विभिन्न क्षैत्रो में आवेदकों को नगर परिषद के पार्षदगणो, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पट्टो का वितरण करवाया जाएगा। नगर परिषद द्वारा अब तक 3250 पट्टो का वितरण कर दिया गया है।
पट्टा वितरण के दौरान उपसभापति कैलाश पवार, पार्षद विजय चौधरी, राजेश सरगरा सहित परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।