चित्तौड़गढ़। दो कॉलोनी वासियों ने परस्पर एक दूसरे पर अतिक्रमण व अवैध निर्माण के आरोप लगाते हुए विज्ञप्ति जारी की है। बुधवार को शहर के संगम मार्ग स्थित गोकुल धाम वासियों के द्वारा कलेक्ट्रेट पर उपस्थित होकर नवरत्न विहार कॉलोनी के प्रबंधन के खिलाफ अवैध निर्माण, गेट को सड़क पर बनाने व गोकुल धाम वासियों द्वारा बनाए गए चबूतरे व दीवार को जबरन तोड़ने आदि के आरोप लगाते हुए ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप प्रबंधन के कुछ लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट भी पेश की थी, जिसके बाद नवरत्न विहार के प्रबन्धन के द्वारा भी विज्ञप्ति जारी की गई। आपको बता दे की शहर के बीचों बीच से बहने वाली जीवनदायिनी गंभीरी नदी के के दोनों पेटो पर अतिक्रमियो ने कब्जा कर राजनीतिक संरक्षण के चलते साथ गांठ कर पट्टे ले निर्माण भी किया हुआ है। जबकि नियमानुसार प्राकृतिक नदी के दोनों किनारों से 100 फीट की भूमि डूब क्षेत्र में आती है। जिस पर कोई भी विभाग या सरकार पट्टे जारी नही कर सकती है।
संगम मार्ग स्थित नवरत्न विहार के प्रबन्धन द्वारा जारी विज्ञप्ति में आरोप लाग्याभ्य कि संगम मार्ग पर गोकुलधाम सोसायटी के डेवलपर्स द्वारा कॉलोनी के पूर्व दिशा में गंभीरी नदी के किनारे 100 फीट की भूमि पर नगर नियोजक विभाग द्वारा खाली छुड़ाई जाकर नॉन कंस्ट्रक्शन जोन में प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया था गोकुलधाम सोसायटी द्वारा उक्त नदी से 100 फीट की छोड़ी गई भूमि में अवैध रूप से चबूतरे का निर्माण किया जाकर कॉलम बिल्डिंग बनाने के लिए आतुर है उक्त भूमि में स्वीकृत प्लान अनुसार आम रोड स्थित होकर राजस्व रिकॉर्ड में नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के नाम दर्ज है हम आम रोड पर अवैध चबूतरे का निर्माण नहीं कराने के बारे में दिनांक 10-4-23 को आयुक्त नगर परिषद जिला कलेक्टर महोदय को सूचित किया तत्पश्चात गोकुलधाम सोसायटी के की ओर से राजेश कुमार डाड व अंकुर अजमेरा द्वारा दिनांक 11-4- 2023 को मौके पर आकर जो नवरत्न विहार की सेफ्टी दीवार बना रखी थी उसको तुड़वाने की बात कहकर चबूतरे को स्वयं के द्वारा तोड़ने के बाद अनावश्यक रूप से भोली.भाली जनता गोकुलधाम सोसायटी के लोगों को बहला कर फुसलाकर पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट देना जिला कलेक्टर के यहां शिकायत देना यह कार्रवाई कराई जा रही है जबकि अवैध निर्माण भी इन लोगों के द्वारा ही कराया गया था मे स्वयं कॉलोनी नवरत्न विहार कोलोनी वासी हू से इन लोगो से कोई वास्ता नहीं है मेरा नाम बदनाम करने की साजिश की जा रही है जो गलत है
जमना लाल राजेश डाड अंकुर अजमेरा ने स्वयं नगर परिषद की बेशकीमती भूमि मेन रोड संगम मार्ग पर स्थित हे जो की गोकुलधाम सोसाइटी से जुड़ी हे आराजी नंबर 1910.1911 1912 उस पर भूमाफियाओं ने कब्जा किया हुआ है लोगों को भू माफिया बोलने वाले की जांच कराई जावे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा