4 ग्रिड सब स्टेशन के 4 करोड 67 लाख के कायार्देश जारी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण बोडर् अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के सिरोडी, गणेशपुरा, ओछड़ी, अभयपुर 33/11 केवी के 4 सब स्टेशन मंजूर हुए जिसकी निविदा प्रक्रिया पूर्ण होकर मुंबई की फर्म धनलक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के नाम कायार्देश जारी हुए है। उन्होंने बताया कि इस पर 4 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत आएगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने जारी कार्यादेश में चारों स्थान पर ग्रिड स्टेशन बनकर तैयार होगा। इससे पूर्व शहर के जिन बिजली घरों से आपूर्ति हो रही थी, वह रिलिव होंगे। उन पर सीमित उपभोक्ता कनेक्शन का लोड रहेगा। इससे बार-बार फाल्ट होना, तारों या ट्रांसफॉर्मर में आग लगने जैसी समस्या नहीं होगी। उपभोक्ताओं को निर्बाध व बेहतर बिजली मिलेगी। इसी को देखते हुए जाड़ावत ने 2 नवंबर को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक एनएस निवार्ण से मुलाकात कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया था, जिस पर बिजली निगम द्वारा कार्यादेश जारी करने से सबंधित गांवो को इन बिजली घरों से बिजली आपूर्ति होगी। जल्द ही इन बिजली घरों का काम पूरा किया जाएगा, जिससे आसपास के 4 दर्जन से अधिक गांवों को भी फायदा होगा।

Leave a Comment