हर्षोंउल्लास ने मनाया सिंधी दिवस

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। पूज्य सिंधी पंचायत विकास समिति व झुलेलाल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सिंधी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। योगेश भोजवानी ने बताया कि 10 अप्रैल 1967 का दिन सिंधी समाज के लिये ऐतिहासिक दिन रहा था इस दिन सिंधी भाषा को भारत के संविधान की आठवीं अनुसुचि में सम्मिलित करके मान्यता प्रदान की गई थी। कमल चंचलानी ने बताया कि सिंधी दिवस के अवसर पर प्रताप नगर स्थित झुलेलाल मंदिर में सांयकाल भगवान झुलेलाल की प्रतिमा के समक्ष ज्योत प्रज्जवलन के बाद चंद्रा संतानी, आशा आहुजा व शारदा विधानी द्वारा सिंधी गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियों से उपस्थित समाजजनो को झूमने पर मजबुर कर दिया। जितेन्द्र ओडवाणी ने स्वरचित सिंधी भजन की प्रस्तुति देकर सभी की वाहवाही लूटी। राजेश मोटवानी ने अपने सिंधी चुटकुलो से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। अंत में भगवान झुलेलाल को सिंधी व्यंजन कढ़ी चावल का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कपिल मालानी, राजेश तुलसानी, सुनिल मालानी, जैकी आहूजा, प्रेम खटवानी, शंकर वंगानी, सुरेश चंचलानी, ललित वंगानी, हर्षित वंगानी, चंद्रभान कृपलानी, दिलीप वंगानी, श्यामसुंदर वंगानी, जाॅनी शर्मा वंदना वजीरानी, मिषा मलकानी, प्राची तुलसानी, पलक चंचलानी, दुरू आहुजा, जानवी मोटवानी, लवीना चंचलानी सहित समाजजन उपस्थित थे।

Leave a Comment