चित्तौड़गढ़। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती के पावन अवसर पर माली समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा बूंदी रोड़ से प्रारम्भ होकर ज्योतिबा फुले सकर्ल पहुंची जहां पर जनप्रतिनिधियों व समाज के वरिष्ठजनों द्वारा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः पावटा चैक से हजारेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भाग लेने वाले श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। शेाभायात्रा में ऊंट, घोडे आकषर्ण का केन्द्र रहे व बग्गी में ज्योतिबा फुले का चित्र लगा हुआ था। शहर के गणमान्य लोगों द्वारा पुष्पवर्षा की गई, सब्जी मंडी के बाहर लगी प्रतिमा पर गोविन्द फ्लावर द्वारा विशेष सजावट की गई।
शोभायात्रा की आयोजन समिति में समिति के रामचन्द्र उर्फ छोटु माली, देवराज, कन्हैयालाल, पन्नालाल, अर्जुन, अजय, अनिल, कमलेश, रतन, शंकर, ओमप्रकाश, नितेश, कन्हैयालाल, बाबु, रविशंकर, ओमप्रकाश सहित समिति के कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित रहे। सब्जी मंडी के बाहर स्थित ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, सुशील शमार्, सागर सोनी, अनिल ईनाणी, पार्षद छोटू माली, भोलाराम प्रजापत, नरेंद्र पोखरना, राजन माली, गोवधर्न जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने माल्यापर्ण किया। इसी प्रकार राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, सभापति संदीप शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, बालमुकुंद मालीवाल की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने पावटा चौक सब्जी मंडी के पास महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पणकर नमन करते हुए शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कायर्क्रम में पाषर्द रामगोपाल लोहार, संदीप सिंह, टिंकू धामानी, धर्मेंद्र मूंदड़ा, देवराज साहू, कन्हैयालाल माली, राजू खटीक, राजेश सोनी, अहसान पठान, शंभुलाल प्रजापत, नवरतन जीनगर, महेश काकानी, मनीष मीणा, शिवरतन सोनी, शांतिलाल सालवी, रामेश्वर माली, बसंतीलाल वेद, संदीप तरावत, शिवचरण माली, रामेश्वर माली, नासिर खान, धर्मेशभारती मौजूद रहे।