अनाज से भरे ट्रैक्टर व ट्रॉली की लूट का खुलासा,

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • ट्रैक्टर में भरा अनाज बरामद, लूट की घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार,
  • शंभूपुरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 8 घंटो में किया खुलासा,

चित्तौड़गढ़। ज़िले की शम्भूपुरा थाना पुलिस ने अनाज से भरे ट्रैक्टर लूट के मामले का 8 घंटे में खुलासा कर त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट का माल ट्रेक्टर ट्रोली में भरे गेहूं, चना व इसबगोल के 105 कट्टे बरामद कर लूट की घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर जब्त कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। वहीं मामले में अन्य साथी आरोपियों को भी नामजद किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सोमवार मध्य रात्रि को थाना शंभूपुरा पर जालमपुरा हाईवे रोड पर भारत पेट्रोल पम्प के पास एक किसान से ट्रेक्टर ट्रोली सहित 105 कट्टे अनाज लूट कर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही शंभूपुरा थानाधिकारी आध्यात्म गौतम जाप्ता तुरन्त मौके पर पहुँचे।

जहां बनाकिया खुर्द थाना कपासन निवासी सत्यनारायण पुत्र जोरू सालवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया, कि सोमवार को सांय वह अपने गांव बनाकिया खुर्द से ट्रेक्टर ट्रोली में गेहूं, चना व इसबगोल के 105 कट्टे भरकर निम्बाहेडा मण्डी में बेचने के लिए जा रहा था। जालमपुरा पेट्रोल पम्प के पास हाई वे रोड पर 3-4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके ट्रेक्टर के आगे दूसरा ट्रेक्टर लगा रोक उसके व उसके साथी सुनिल रावत के साथ लठ व सरीये से मारपीट कर उनके ट्रेक्टर ट्रोली मय गेहूं, चना व इसबगोल के 105 कटटो सहित खेती का करीबन 8 लाख रुपये कीमत का माल लुटकर ले गये।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए भदेसर सीओ धर्माराम गिला के सुपरविजन में शम्भुपुरा थानाधिकारी के नेतृत्व में अलग–अलग टीमों का गठन कर माल व आरोपियों की तलाश की गई।

तलाशी के दौरान गांव सावा के पास से लूट का माल मशरूका गेहूं, चना व इसबगोल के 105 कटटे व ट्रेक्टर ट्रोली व घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर को आरोपी ओछडी थाना सदर चित्तौडगढ जिला चित्तौडगढ निवासी कैलाश पुत्र बालु भील से बरामद कर आरोपी कैलाश भील को गिरफ़्तार किया गया। आरोपी के साथी मुल्जिमानों को नामजद कर तलाश की जा रही है। जिनसे मारपीट कर लूटपाट करने की अन्य वारदाते खुलने की संभावना है ।

Leave a Comment