चित्तौड़गढ़। ड्राई क्लीनर्स की दुकान में रुपयों की मामूली बात को लेकर कपड़े नहीं प्रेस करने पर एडिशनल एसपी ने एक ड्राई क्लीनर्स शॉप ओनर को थप्पड़ जड़ दिया। अनजान ड्राई क्लीनर्स व उसके नाबालिग बेटे ने भी जवाब में एएसपी को थप्पड़ झड़ दिए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सुरेश व नाबालिग को थाने ले गई। जिसके बाद एएसपी पर कार्यवाही के लिए सुरेश के परिजनों के द्वारा सदर थाना में रिपोर्ट भी दी गई।

परिजनों द्वारा सदर थाना में दी गई रिपोर्ट में बताया गया, कि कुम्भा नगर में सुरेश धोबी की अरुण ड्राई क्लीनर्स दुकान पर शाम 7:30 बजे ऋषि राज नामक व्यक्ति आया और बोला कि मेरी पत्नी के कपड़े प्रेस करने से क्यों मना कर रहा है और दुकान में घुसकर सुरेश धोबी को थप्पड़ जड़ दिया और कपड़े बिखेर नकदी छीन ली। जिस पर वहां मौजूद उसके नाबालिग बेटे ने भी पिता को थप्पड़ पड़ता है देख ऋषि राज के थप्पड़ मार दी दोनों पिता-पुत्र इस बात से अनजान थे कि ऋषि राज पुलिस विभाग में एडिशनल एसपी पद पर कार्यरत है। जिसके बाद एडिशनल एसपी ने सदर थाने से जाब्ता बुला लिया। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पिता-पुत्र को थाने ले गई। जिसके बाद परिजन व समाज के कुछ लोग सदर थाना पहुंचे और एक पक्षीय कार्रवाई का विरोध करते हुए एएसपी को भी गिरफ़्तार करने के लिए रिपोर्ट दी।वहीं, थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने परिवार वालो से बात की और उन्हें समझाया। नाबालिग को बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर निस्तारण करने की बात कही। लेकिन सुरेश चंद्र को शांतिभंग और मारपीट के आरोप में हवालात में रखा गया। सौदा ने कहा कि पहले जांच होगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।