मॉल को मल्टीप्लेक्स के भरोसे चलाने की कवायद

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
विवादों में रहा मॉल

चित्तौड़गढ़। लंबे समय से शहर में विवादों रहा शहर महारानी पद्मिनी मॉल अब मल्टीप्लेक्स के नाम पर लोगों को आकर्षित करने की कवायद कर रहा हैं। निर्माण के समय से ही विवादो में रहा महारानी पद्मनी मॉल के मालिक मल्टीप्लेक्स के नाम पर एक बार फिर से ऑक्सीजन लेकर जीने की कवायद कर रहा है। जैसे तैसे मॉल तो शुरू हो गया, लेकिन इसी मॉल में कई माह पूर्व तैयार हो चुके मल्टीप्लेक्स को सरकारी महकमों से एनओसी नहीं मिलने पर अटका पड़ा रहा, लेकिन जोड़ तोड़ से आखिरकार एनओसी मिलने से सांसे भर रहे मॉल को ऑक्सीजन मिल गई। मॉल मालिक ने बताया कि सरकारी विभागों से थिएटर लगाने के लिए कई तरह की एनओसी ली जाती है, जिसकी कार्यवाही चल रही थी और एनओसी मिलने के बाद मल्टिप्लेक्स का शुभारंभ किया गया, जिससे लोगों को आकर्षित करने की कवायद की जा रही है। इस विवादास्पद मॉल में कई लोगों को दुकाने महंगे दामों में विक्रय की गई जो आज भी चलाने को मजबूर है। उम्मीदों के अनुरूप यहां लगाई गए शोरूम सांसे भर रहे हैं वही मॉल के दो फ्लोर अभी भी पूरी तरह से सुनसान हैं। वही गेमिंग जोन में भी महंगा होने की वजह से लोग आकर्षित नहीं हो पा रहे है। यहां लगे शोरूम में भी पसंदीदा व गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद व कपड़े नहीं मिलने से लोगों का रुझान नहीं बन पा रहा। मॉल की दुकानों व रेस्टोरेंट में अक्सर सन्नाटा पसरा नजर आता है। ऐसे में विरान पड़े मॉल को मल्टिप्लेक्स से फिर से जिंदा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment