- अर्बन बैंक निदेशक मंडल बैठक संपन्न,
- प्रतापगढ़ में भी खुलेगी बैंक शाखा
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अर्बन कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक बैंक चेयरमैन डॉ. आई एम सेठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे सभी शाखाओं पर सरकारी कर्मचारियों को तत्काल दो लाख रुपए तक का उपलब्ध कराने सहित विशेष व्यवसायिक ऋण न्यून ब्याज दर पर उपलब्ध कराने हेतु अभियान पूर्वक कार्य किया जायेगा तथा स्टाफ अनुशासन व दायित्व निर्वहन में गंभीरता को लेकर कठोरता बरती जाएगी। बैंक की नई शाखा शीघ्र ही प्रतापगढ़ में खोली जाएगी। प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी के अनुसार निदेशक दिनेश सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर, राधेश्याम आमेरिया, वृद्धि चंद कोठारी, हरीश आहूजा, कल्याणी दीक्षित,हेमंत शर्मा,राजेश काबरा,बैठक में वित्तीय वर्ष की समाप्ति को रिजर्व बैंक के मापदंडों के अनुसार पूरा करने, ब्याजदरो की समीक्षा,ऋण प्रस्तावों का अनुमोदन व नवीनीकरण,सेवा प्रभार सहित संविदा नवीनीकरण आदि पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में शीघ्र ही प्रतापगढ़ मुख्यालय पर शाखा खोलने के लिए शाखा परिसर के चयन सहित अन्य आवश्यक कार्ययोजना को भी अंतिम रूप दिया गया। बैठक में सभी स्टाफ का चिरंजीवी योजना में बीमा सुनिश्चित करने ग्रेच्युटी प्रीमियम, बजट अनुपलना सहित व्यवसायिक लक्ष्य पूर्ति पर भी चर्चा की गई।संचालन व वीआभार प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने व्यक्त किया।