पारितोषिक वितरण व बीएमसी का उद्घाटन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। बेंगू विधानसभा क्षेत्र के नया सांवता गांव मंे चित्तौड़ प्रतापगढ डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा के मुख्य आतिथ्य में पशुपालकों को पारितोषिक वितरण व बीएमसी का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में 200 दुग्ध दाता सदस्यों को अतिथि द्वारा स्टील की केटली पारितोषिक के रूप में वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा ने पशुपालन के लिए उन्नत नस्ल के पशु पालने एवं डेयरी व्यवसाय में नवाचार लाने, दुग्ध व्यवसाय को वृहद स्तर पर कर नौजवान युवकों को रोजगार से जुड़ने की बात कही। ग्रामीणांे द्वारा नया सांवता गांव के विद्यालय में बच्चो के लिये पेयजल की समस्या से अवगत कराने पर डेयरी अध्यक्ष ने विद्यालय मंे वाटर कूलर की घोषणा की। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा डेयरी अध्यक्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम में डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, प्रभु आंजना, नारायण हथियाना, जमनालाल बड़ौदिया, शंकरलाल कूंथना, पीएंडआई प्रभारी जगदीश शर्मा, शिव सिंह हाड़ा, सुरेश दशोरा, गोपीलाल रायका, प्रभु रायका, छितर सेन, अम्बालाल रायका, ओंकार जाट, बीएमसी सचिव भैरूलाल रायका सहित ग्रामीण व पशुपालक किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन देवकरण सिंह चौधरी ने किया।

Leave a Comment