अफीम फसल हकाई में पायी गई दो नाराकोटिक्स कर्मियों की मिलीभगत,

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • 125 किलो जब्त डोडाचुरा की तस्करी में पाई गई संलिप्तता

चित्तौड़गढ़। 27 मार्च को कपासन थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए 125 किलो अवैध डोडाचूरा को नष्ट नहीं कर विक्रय कराने के मामले में जांच अधिकारी ने नारकोटिक्स विभाग के दो कर्मियों की संलिप्तता जाहिर की है। दोनों कर्मियों को थाना राशमी पर तलब कर पूछताछ की जाएगी।

ज़िला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 27 मार्च को कपासन थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली से 125 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्ती के मामले में गिरफ्तार आरोपी कांकरिया निवासी सीताराम पुत्र कवलचन्द जाट से अनुसंधान के दौरान पुलिस पूछताछ में कंवलचंद के खेत में अफीम फसल को नारकोटिक्स विभाग खण्ड द्वितीय चित्तौडगढ के कर्मियों द्वारा नष्टीकरण प्रार्थना पत्र के बाद भी नष्ट नही कर आरोपी से मिलीभगत कर उक्त फसल के डोडा चुरा को अवैध रूप से विक्रय करने हेतु सीताराम को दे दी थी।

मामले में जांच के दौरान नारकोटिक्स विभाग खण्ड द्वितीय चित्तौडगढ से अफीम फसल हकवाई के संबंध मे दस्तावेजी साक्ष्य के रूप मे हकवाई प्रार्थना पत्र, पंचनामा, मौके के फोटोग्राफ और तकनीकी साक्ष्य का संकलन किया गया।

पुलिस जांच में हकवाई करवाने वाले अधिकारी का नाम जे.पी. मीणा व सहयोगी का नाम रोहित रंजन स्पष्ट हुआ। दोनो ही नारकोटिक्स कर्मियों व इस कार्य मे अन्य सहयोगियों को थाना राशमी पर आइंदा तलब कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Leave a Comment