आरटीएच बिल के विरोध में बैठक में हुई व्यापक चर्चा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। आरटीएच बिल को लेकर आई.एम.ए. चिकित्सक, प्राईवेट डॉक्टर्स, डेन्टल सर्जन, फीजियोथेरेपिस्ट द्वारा गुरूवार को व्यापक चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। आरटीएच बिल की चर्चा में डाॅ. मधुप बक्षी, डाॅ. ओपी भण्डारी, डाॅ. डी.एल. लड्ढा, डाॅ. रमेश माहेश्वरी, डॉ. एसपी भटनागर, डॉ. निगम, अरविंद सन्नाढ्य, डॉ. ललित जेनानी, डाॅ. कृष्णा मेहता, डाॅ. हेमलता बक्षी, डाॅ. पुनिता शर्मा, डाॅ. सांखला, डाॅ. प्रखर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में फिजियोथेरेपिस्ट, दंत चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Comment