दो किलो अफीम जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram


चित्तौड़गढ़। जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से करीब तीन लाख रुपये कीमत की 2 किलो से अधिक अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि वृत्ताधिकारी बडीसादडी नगेन्द्र कुमार के निदेर्शन में थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानियां मय जाप्ता एएसआई संतोष तिवारी, कानि करनलसिंह, मनोज, छोगालाल, रामनारायण व दिलीपसिंह के साथ मोरवन चैराहा पर नाकाबन्दी के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोरवन टोल व मोरवन चैराहा के मध्य सरहद गाडरियावास निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर आरोपी भादुओं की ढाणी जोलियाली थाना झंवर जिला जोधपुर निवासी जगदीश पुत्र देवाराम भादू विश्नोई के कब्जेशुदा बैग से दो प्लास्टिक की पारदशीर् थैलियों में भरी हुई कुल वजन 2 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दजर् कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Comment