चैत्र नवरात्र में शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब,

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • मंदिरों में की गई आकर्षक सजावट व विद्युत सज्जा

 

दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतारें

चित्तौड़गढ़ में चैत्र नवरात्रि का पर्व देश सहित जिले भर के शक्तिपीठों पर विविध धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है । इस मौके पर शक्तिपीठों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए विशेष प्रबंध भी किए गए है। दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर के महंत राम नारायण पुरी ने बताया कि चेत्र नवरात्रि के पांचवें दिन सुबह से ही मंदिर में हजारों भक्तों का आना आरंभ हो गया, श्रद्धालुओं के आवागमन का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा , इस दौरान हजारों महिला पुरुषों ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।वरात्रि के आठवें दिन मेवाड़ राज्य परिवार की ओर से यज्ञ हवन का आयोजन होगा और नवमी के दिन मंदिर प्रबंधन की ओर से पूर्णाहुति यज्ञ किया जाएगा। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जिले के झांतला माता, आवरी माता, बाण माता, जोगणिया माता सहित सभी शक्तिपीठों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन लगा हुआ है। जिससे चारों और भक्तों का मेला लगा दिखाई दे रहा है।


Leave a Comment