बिरला कारपोरेशन लि. चंदेरिया फ्लाईएश यूटिलाइजेशन अवार्ड से सम्मानित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। इस वर्ष का मिशन एनर्जी फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला फ्लाईएश यूटिलाइजेशन अवार्ड बिरला कारपोरेशन लिमिटेड, चंदेरिया के नाम रहा। यह अवार्ड फ्लाईएश यूटिलाइजेशन कांफ्रेंस की मुख्य अतिथि पूर्व सलाहकार वैज्ञानिक पर्यावरण, वन एंव जलवायु परिवर्तन मंत्रालय संचिता जिंदल द्वारा कम्पनी के उत्पादन प्रबंधक एन पी दादीच का दिया गया। यह पुरस्कार कंपनी द्वारा फ्लाईऐश के उपयोग और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के उपायों की दिशा में अपने प्रयासों में उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्पादित करता है। इस मौके पर इकाई प्रमुख देवेश कुमार मिश्रा ने बिरला परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार कार्बन उत्सर्जन में कमी और वैकल्पिक कच्चे माल के उपयोग की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कंपनी के व्यापक दृष्टिकोण का परिचायक है। उन्होने कहा कि पुरस्कार और पहचान नवाचार एवं उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का रचनात्मक तरीका है, जो आपसी विश्वास बढाने के साथ ही सभी के समृद्धशाली भविष्य के सपने को साकार करता है।

Leave a Comment