अवैध अफीम जब्त एक गिरफ़्तार, पुलिस देखकर भागने कर रहा था प्रयास

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Avatar
चित्तौड़गढ़ News
  • डीएसटी व चंदेरिया थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम व चंदेरिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति से 980 ग्राम अवैध अफीम जब कर गिरफ्तार किया है, आरोपी बस का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस गश्त को देखकर भागने लगा, जिस पर शक के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा तो आरोपी के बैग से अफीम बरामद हुई।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के अभियान के तहत जिला विशेष टीम प्रभारी भवानी सिंह राजावत व चंदेरिया थाना एसआई अशोक कुमार मय जाब्ता गश्त कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस की टीम रोला हेड़ा पुलिया के नजदीक पहुंची जहां एक व्यक्ति हाथ में बैग लिए खड़ा दिखाई दिया। जोकि बस का इंतजार कर रहा था। पुलिस गश्त को देख उसने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस की टीम ने घेरा देकर पकड़ा टीम ने व्यक्ति से पूछताछ करते हुए भागने का कारण पूछा तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। संदिग्ध लगने पर व्यक्ति के बैग की नियम अनुसार तलाशी ली गई तो बैग के अंदर एक हथेली रखी हुई थी। जिसमें अवैध वस्तु होने की शंका होने पर हथेली को खोलकर देखा तो उसमें अफीम पाई गई, जिसका व्यक्ति के पास कोई वैध अनुज्ञापत्र या परिवहन करने के लिए कोई लाइसेंस नहीं था,अवैध अफीम का वजन 980 ग्राम हुआ, पुलिस ने अवैध अफीम जब्त कर आरोपी मध्य प्रदेश के नीमच निवासी नारायण लाल पुत्र रामचंद्र धाकड़ को गिरफ्तार किया व एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी यह अवैध अफीम कहा से लाकर कहा ले जाने वाला था इस बाबत अनुसंधान किया जा रहा हैं।

Leave a Comment