होली की खुशियों के संग छाए धर्म की भक्ति के रंग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। श्री जैन दिवाकर महिला परिषद की ओर से शहर के गांधी चैक स्थित खातरमहल में होली मिलन समारोह का भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। होली की खुशियों के साथ धर्म के रंग भी इस आयोजन में देखने को मिलेे। इसमें परिषद के सदस्यों ने उत्साह से सहभागिता निभाई एवं एक-दूसरे को पूर्व की शुभकामनाएं देते हुए धर्म की अभिवृद्धि होने की मंगलकामना की। अध्यक्ष अंगूरबाला भड़कत्या की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के शुरू में सभी सदस्यों का स्वागत रितु मारू, माया पटवारी, रेखा सिंघवी ने किया। कार्यक्रम संयोजक अनिता भड़कत्या एवं अनिता बाबेल ने बताया कि आयोजन के प्रारंभ में मंगलाचरण की प्रस्तुति स्वाति छाजेड़ एवं दिलखुश मेहता ने दी। महिला परिषद की महामंत्री नगीना मेहता व अन्य पदाधिकारियों ने विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ संरक्षक सोहनदेवी चीपड़, सुशीला सुराणा, कमला भड़कत्या, आशा चीपड़, ललिता चीपड़, संगीता चीपड़, निमर्ला नाहर, मंजू पितलिया, विमला सेठिया का स्वागत किया। कायर्क्रम में तय समय पर आने वाली सदस्यों का लक्की ड्रॉ निकाला गया, जिसमें नेहा सुराणा विजेता रही। वन मिनट गेम सीमा भडकतिया सीमा सिंघवी ने सदस्यों को खिलाया। इसमें प्रथम खुश्बू सुराणा व सोनल भड़कत्या एवं द्वितीय मीना तरावत, रितु बोहरा रही। पिंकी बोहरा एवं आशा भड़कत्या ने सदस्यों को छोटे-छोटे प्रत्याख्यान के माध्यम से धर्म की होली खिलाई। नीलम तरावत एवं आशा पोखरना ने सदस्यों को हाउजी गेम खिलाया। खुले मंच के माध्यम से सदस्यों ने अलग-अलग अंदाज में रोचक एवं मनोरंजक प्रस्तुतियां देकर देखने वालों का मन जीत लिया। इस दौरान नृत्य, गीत, भजन, चुटकले, नाट्य आदि की प्रस्तुतियां दी गई। प्रस्तुतियां देने वालों में नीमा मेहता, स्मिता तरावत, प्रिया पटवारी, अंजू चीपड़, संगीता चीपड़, मीना तरावत, समता भड़कत्या, पदमा पगारिया मीनाक्षी सिरोया आदि शामिल थे। गत 18 वर्षों से सेवा कार्यों में जुटी श्री जैन दिवाकर महिला परिषद आयोजन के दौरान अंगूरबाला भड़कत्या ने बताया कि करीब 18 वर्ष से यह संस्था धमर्ध्यान एवं संत-साध्वियों की सेवा में लगी होने के साथ जीव दया, मानव सेवा, ओपन बुक एग्जाम सहित सेवा की विभिन्न गतिविधियों में जुटी हुई है। परिषद के माध्यम से समय-समय पर बाल संस्कार शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। वतर्मान में परिषद में 200 से अधिक सदस्य है। उन्होंने संस्था के नए सदस्यों का परिचय भी कराया। उन्होंने बताया कि आगामी 15 मई के बाद बाल संस्कार शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जीव दया के क्षेत्र में कार्य करते हुए इस वर्ष शहर में चार जगह पक्षी दाना स्टेण्ड भी स्थापित किए गए। महिला परिषद की कोषाध्यक्ष सीमा सीपानी ने सदस्यता शुल्क के बारे में जानकारी दी। महामंत्री नगीना मेहता ने आभार जताया। संचालन अनिता बाबेल एवं अनिता भड़कत्या ने किया।

Leave a Comment