- आगामी 5 दिनों में फाइलों के निस्तारण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन,
- फाइलों का निस्तारण नहीं होने पर देंगे अनिश्चितकालीन धरना


चित्तौड़गढ़। शहर की बजरंग कॉलोनी वासियों ने 10 माह बीत जाने के बाद भी नगर परिषद के द्वारा पट्टा नहीं दिए जाने पर नगर परिषद के बाहर नेता प्रतिपक्ष सुरेश झंवर के नेतृत्व में धरना दिया। उन्होंने पट्टा देने की मांग करते हुए बताया की आगामी 5 दिनों में बजरंग कॉलोनी वासियों के पट्टे की फाइलों का निस्तारण नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन धरना दिए जाने की चेतावनी भी दी।

नगर परिषद के उपनेता प्रतिपक्ष छोटू सिंह शेखावत ने बताया कि मई 2022 में बजरंग कॉलोनी की 69-ए के अंतर्गत पट्टे के लिए फाइलें लगाई गई थी। जिसका आज दिन तक नगर परिषद द्वारा निस्तारण नहीं किया गया है। बजरंग कॉलोनी अकृषि आबादी भूमि होकर 1988 में आबादी में दर्ज हो चुकी थी। लेकिन सभापति संदीप शर्मा द्वारा राजकीय भूमि बताकर पट्टे जारी नहीं किए जा रहे हैं। जबकि वर्ष 2005 में आबादी चित्तौड़गढ़ में विभिन्न स्थानों पर 69 में 501 रुपए में पट्टे दिए गए हैं। बजरंग कॉलोनी वार्ड 13 व 14 में स्थित है, जो कि भाजपा वार्ड है, इस वजह से सभापति शर्मा द्वारा भेदभाव पूर्वक 10 माह से फाइले रोक रखी है। जबकि बजरंग कॉलोनी की फाइलें 69 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों के तहत लगाई गई है पूर्व में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012 में राजकीय भूमि नियमन के अंतर्गत चंदेरिया, रामदेवजी का चंदेरिया, कीर खेड़ा, पुराना शहर, तेजाजी चौक, पंचवटी , चामटी खेड़ा,मीठा राम जी का खेड़ा, करणी माता का खेड़ा,कुम्भा नगर मस्जिद के आसपास, बजरंग कॉलोनी आदि में दिए गए थे। अभी प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 में सभी स्थानों पर बजरंग कॉलोनी को छोड़कर 69 में 501 रु. में पट्टे जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जब संपूर्ण नगर में 69 में 501 रुपए में पट्टे दिए जा रहे हैं, तो बजरंग कॉलोनी वासियों से भाव क्यों किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन के पश्चात कॉलोनी वासियों ने राज्यपाल, स्वायत्त शासन मंत्री व जिला कलेक्टर के नाम नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंप 5 दिनों में पट्टो की फाइलों के निस्तारण की मांग की है।
इस दौरान शिव शर्मा, मुन्ना गुर्जर, पूरण सिंह राणा, सावंत सिंह ,बालकिशन भोई, दिनेश गवारिया, नीरज सुखवाल, संजय सुहालका, पूर्व पार्षद चेतन खत्री, हरीश गुरनानी, राजकुमार कुमावत, कमला शंकर, शंकर कीर, देवेंद्रपाल सिंह, पपसा टांक, लोकेश त्रिपाठी, कन्हैया लाल प्रजापत, अविनाश शर्मा, राधेश्याम, राजवीर, शकुंतला काबरा,चंद्रकला शर्मा, सुनीता कंवर, चंदा जोशी, पूजा खंगारोत, राजकुंवर भारती सहित बजरंग कॉलोनी के सभी आवेदक धरने में मौजूद रहे।