80 हज यात्रियों को दिया हज यात्रा का प्रशिक्षण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़ हज प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

चित्तौडग़ढ़। इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण अरकान हज और उमराह के लिए इस साल मक्का मदीना जाने वाले करीब 80 हज यात्रियों का प्रशिक्षण शिविर रविवार को आसरा वेल फेयर सोसायटी के तत्त्वधान में शहर के बमरी रोड स्थित गेबी पीर मस्जिद परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें सॉसेज के प्रशिक्षक सैय्यद मोहम्मद कादरी और मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने हज यात्रियों को हज के दौरान अदाए जाने वाले अरकानों के बारे में विस्तार से बताया। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को विशेष जानकारी देने के लिए महिला प्रशिक्षक अलीमा सिद्दीका फातमा, अलीमा मुस्कान फातमा, अलीमा सदफ फातमा भी मौजूद रहीं।
असरा मियामी सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने बताया कि इस वर्ष सोसायटी की ओर से आसपास के जिलों सहित हज व उमराह यात्रा पर जाने वाले करीब 80 महिला पुरुषों का प्रशिक्षण शिविर शहर के ड्रिप रोड स्थित गेबी पीर की दरगाह पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में अनुभवी हज ट्रेनर्स सैय्यद मोहम्मद कादरी गामा, मोहम्मद सिद्दीक नूरी सहित तीन महिला प्रशिक्षकों ने हज यात्रियों को एहराम बांधना, तवाफ करना जैसे सभी अरकान, सऊदी अरब के कानून, हवाईअड्डे के नियम, हज यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुएं और सावधानियां आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और हज के अरकान बताए।
अंतिम शहर काजी अब्दुल मुस्तफा, हाजी मोहम्मद अशरफी, मौलाना रज़उल मुस्तफा, मौलाना जुबैर अशरफी असलम रफ़ीक, मोहम्मद सिद्दीक नूरी, फजलुर रहमान खान, अमजद खान, और हज खिदमत कमेटी निम्बाहेड़ा के मतलूब अशर्फी, उबेद खान, इरशाद अहमद, हककत अली सोरगर, सिद्दीक खान शेखर, हाजी हुसैन गुलाम, एम.एम. शेख इंजीनियर अब्दुल हामिद, हीरा अब्बासी, ने शिराकत की और हज ट्रेन और 80 ही महिला पुरुष यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*एक बच्चा 790 ग्राम अवैध अपराधी के साथ एक अवैध गिरफ्तारी – चित्तौड़गढ़ समाचार*

एक किलो 790 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

*निंबाहेड़ा से ऑक्सीजन रोडवेज़ सेवा शुरू होने से खुशियों की लहर – चित्तौड़गढ़ समाचार*

निंबाहेड़ा से उदयपुर रोड़वेज सेवा शुरू होने से खुशी की लहर

*स्विफ्ट कार से एक भव्य 41 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त, एक नाबालिग गिरफ़्तार – चित्तौड़गढ़ समाचार*

स्वीफ्ट कार से एक क्विंटल 41 किलो अवैध डोडाचुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार

 

*बिजली आपूर्ति को लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री ने ली समीक्षा बैठक – चित्तौड़गढ़ समाचार*

बिजली आपूर्ति को लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

Leave a Comment