बजरंग बली के जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौडग़ढ़। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नगर के चन्देरिया खंड में शोभायात्रा का आयोजन विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पुरुष युवा और बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा स्टेशन हनुमान मंदिर से शुरू हुई जो उपनगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शीतला माता चैक पर धर्म सभा में परिवर्तित हुई जहाँ सामूहिक हनुमान चालीसा और भव्य आरती की गई। नगर मंत्री अभिनन्दन काबरा ने बताया कि शोभायात्रा स्टेशन हनुमान मंदिर से शुरू हुई जिसको विहिप के प्रांत प्रचार सह प्रमुख अनिल चतुर्वेदी ने भगवा ध्वज दिखा कर रवाना किया। एक ट्रेक्टर में प्रभु बजरंग बली की विशाल प्रतिमा की झांकी सजाई गई थी, साथ ही डीजे की धुन पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे। पंकज जीनगर ने बताया कि शोभायात्रा में चंदेरिया के अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए जिनका उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र बाहुबली हनुमान की सजीव झांकी रही, जिसके साथ फोटो खिचवाने वालो की होड़ लगी रही। वही समाज से विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वही शोभायात्रा शीतला माता चैक पहुँच कर धर्म सभा में परिवर्तित हुई जिसमे सभी के द्वारा हनुमान चालीसा का वाचन और सामूहिक भव्य राम आरती की गई। कार्यक्रम के पश्चात जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया व मनोज साहू ने सभी श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर सोनी, गोपाल छीपा, दिलीप जोशी, बबलेश शर्मा, जयेश भटनागर, सुमित हेड़ा, सचिन यती, प्रकाश चैधरी, मुरली साहू, महावीर कीर, बलराम मूंदड़ा, सागर व्यास, आशीष वैष्णव, प्रकाश, विक्रम गवारिया, आशीष मेनारिया, मृदुल जोशी, जयदीप आदि उपस्थित थे।

अनोखा हनुमान मंदिर ने निकाली 47वीं शोभायात्रा

अनोखा हनुमान मंदिर द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में 47वीं शोभायात्रा निकाली गई। सीताराम शर्मा व कपिल शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा गांधीनगर सेक्टर नं. 1 स्थित अनोखा हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्ग ओछड़ी गेट, पाडन पोल, लक्ष्मीनाथ मंदिर, मिठाई बाजार, गांधी चैक, कपड़ा बाजार, चन्दनपुरा, ढूँचा बाजार, सदर बाजार, गोल प्याऊ, सुभाष चैक होते हुए पुनः अनोखा हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुआ जहाँ महाआरती के साथ ही भोजन प्रसाद के भण्डारे का आयोजन हुआ। कपिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगर के सभी व्यायामशालाओं के उस्तादों, खलीफा, पहलवान, भामाशाहों को मंदिर प्रांगण में केसरिया साफा, उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। तिरूपति व्यायामशाला के उस्ताद उदयलाल, पूरण, अमृत माली, मदनलाल खटीक, रमेश भाण्ड, हरिसिंह सारंगदेवोत, गुड्डु ग्वाला, महेन्द्र ग्वाला, मुकेश नाहटा, सीताराम शर्मा ने साफा बंधवा कर सम्मानित किया। शोभायात्रा के दौरान गोलप्याऊ पर पंचमुखी बालाजी के पहलवानों ने हैरत अंगेज करतब दिखाये जिसको दर्शकों ने सराहा वहीं कईं व्यायामशाला के पहलवानों ने अलग अलग तरह के प्रदर्शन किये। राम-सीता-लक्ष्मण-हनुमान जी झांकी आकर्षक का केन्द्र रही। कार्यक्रम में दीपक धोबी, भरतसिंह राठौड़, गोविन्द ईनाणी, लोकेश साहू, मनीष कीर, मोहित छीपा, करण प्रजापत, जितेन्द्र सुखवाल, ठाकुर भाण्ड आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान सकल हिन्दू समाज उपस्थित रहा। शोभायात्रा का जगह जगह पर हिन्दू समाज द्वारा स्वागत भी किया गया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*निंबाहेड़ा से उदयपुर रोड़वेज सेवा शुरू होने से खुशी की लहर – Chittorgarh News*

निंबाहेड़ा से उदयपुर रोड़वेज सेवा शुरू होने से खुशी की लहर

*कैडेट्स को कर्तव्य निर्वहन की दिलाई शपथ – Chittorgarh News*

कैडेट्स को कर्तव्य निर्वहन की दिलाई शपथ

*एक किलो 790 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

एक किलो 790 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 

Leave a Comment