जिला अभिभाषक संघ द्वारा विभिन्न मांगों का लेकर सौंपा ज्ञापन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

जिला अभिभाषक संघ द्वारा विभिन्न मांगों का लेकर सौंपा ज्ञापन

चित्तौडगढ़। जिला अभिभाषक संस्थान अध्यक्ष एस.पी.सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्यकारिणी के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने बुधवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या से उनके कार्यालय में भेंटकर पुराने व नवीन न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के पेयजल, पार्किंग, 100 नये चेम्बर निर्माण, 30 किलोवाट का सोलर संयंत्र स्थापित कराने, श्रम न्यायालय को कलेक्ट्रेट परिसर मे स्थानांतरित कराने व न्यायालय उपखण्ड अधिकारी की पत्रावलियां सुनवाई हेतु भूतल पर न्यायालय शिफ्ट करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की गयी। ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि विधायक आक्या ने मौके पर ही यू.आई.टी. सचिव कैलाश गुर्जर से वार्ता कर मांगपत्र अनुसार शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कराने की बात कही। यू.आई.टी. द्वारा नवीन व पुराने न्यायालय भवन में 2 ट्युबवेल, मोटर ऐसेसिरिज मय टंकी व नवीन न्यायालय परिसर के पार्किंग क्षेत्र मे 10 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की स्वीकृति दी गई। इससे पूर्व भी विधायक आक्या के प्रयासों से अधिवक्ताओं, पक्षकारों व आमजन के वाहनों की पार्किंग हेतु न्यायालय परिसर में 10 लाख रूपये की लागत से टीन शेड का निर्माण कराया गया है। विधायक आक्या ने न्यायालय भवन में अधिवक्ताओं व आमजन के बैठने के हाॅल व चेम्बर्स में निःशुल्क बिजली हेतु 10 लाख का सोलर संयंत्र अल्ट्राटेक आदित्य सीमेंट वक्र्स के सीएसआर मद से लगाने हेतु पत्र जारी किया। विधायक आक्या ने पक्षकारों व आमजन की सुनवाई हेतु श्रम न्यायालय व उपखंड न्यायालय के शिफ्टिंग को लेकर जिला कलक्टर से वार्ता की जिस पर जिला कलक्टर द्वारा मांग अनुसार आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया। नवीन न्यायालय परिसर मे करीब 100 वकील चेम्बरस की और आवश्यकता होने की मांग पर विधायक आक्या ने राज्य सरकार व औद्योगिक संस्थानों से चेंबर निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नरेन्द्र योगी, अनुराग दाधीच, संदीप सेठिया, लक्ष्मीलाल पोखरना, श्याम शर्मा, महेन्द्र सिंह मेडतिया, प्रदीप काबरा, दिनेश मोड, सावन श्रीमाली, नरेन्द्र पोखरना, ललीत लढ्ढा, भूपेन्द्र सिंह राठोड, रमेश चन्द्र शर्मा, कैलाश चन्द्र चोखडा, प्रकाश शर्मा, कालूलाल सुथार, गिरिराज राठौड, चन्द्रशेखर जोशी, गिरिश दीक्षित, सुनील रजक, महिपाल सिंह, योगेश दशोरा, पुरणमल धाकड, सुनील कलन्त्री, आदित्येन्द्र चोधरी, लोकेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह चैहान, लोकेश गदिया, मुकेश तोलम्बिया, लक्ष्मण सिंह चैहान, पवन व्यास, विनोद न्याति व रघुनंदन दाधीच सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़ें… 

Leave a Comment