रेल्वे स्टेशन पर मानव सेवा संस्थान द्वारा जल सेवा प्रारम्भ

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौडग़ढ़। मानव सेवा संस्थान पिछले 12 वर्षों से रेल यात्रियों को गर्मी के मौसम में शीतल जल पिला रहा है। आरम्भ में संस्थान द्वारा पानी के केम्पर बाहर से खरीद कर यात्रियों को पानी वितरित किया जाता था। लेकिन करीब डेढ वर्ष पूर्व रेलवे द्वारा स्टेशन पर ही जगह उपलब्ध कराने के बाद संस्थान ने यहां फिल्टर प्लांट व वाटर कूलर स्थापित कर दिया है। जिससे शीतल जल लगातार मिल रहा है। संस्थान अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कल ने बताया कि संस्थान द्वारा रेलवे के सहयोग से पेयजल के लिए सभी प्लेटफार्म पर अलग से पाईप लाईन डाल दी गई है, जो शीघ्र शुरु हो जाएगी। इससे जल वितरण में समय कम लगेगा और अधिक यात्री लाभान्वित होंगें। उन्होने बताया कि वर्तमान में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित संस्था के 80 से अधिक सदस्य स्टेशन के सभी प्लेट फार्म पर आने वाली ट्रेनों के हजारों यात्रियों को 15 हजार लीटर से अधिक पेयजल वितरित कर रहे हैं। इस संस्थान में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए दर्जनों वरिष्ठजन सेवा कार्य में लगे हुए हैं। संस्थान सदस्य ट्रेन आने से पूर्व ही प्लेटफार्म पर दर्जनों पानी के केम्पर लेकर खड़े रहते हैं, जो ट्रेन के आते ही यात्रियों को पानी पिलाने में लग जाते हैं। संस्थान अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही रोडवेज बस स्टेण्ड पर भी जलसेवा शुुरु करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस कार्य में संस्थान के सदस्य कमल किशोर खटोड़, राकेश गोठवाल, अशोक छीपा, ओम प्रकाश पलोड़, चम्पालाल चैबिसा, मीना छीपा, अनिल खटोड़, मंजू, उर्मिला लड्ढा सहित 80 से अधिक महिला पुरुष सदस्य जुड़े हुए है।

यह खबरे भी पढ़ें…

Leave a Comment