ट्रक से 23 टन से अधिक अवैध खेर की लकड़ी जब्त, दो आरोपी गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

More than 23 tonnes of illegal Kher wood seized from truck, two accused arrested
चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेडा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन किया जा रही 23 टन से अधिक खेर की लकड़ी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी संजय शर्मा के निर्देश पर एएसआई कैलाश चन्द्र व पुलिस जाब्ता हैड कांस्टेबल पुष्पराजसिंह, कांस्टेबल जगदीश, दयाराम, अमित, धर्मचन्द, जीवनलाल व सुरेश द्वारा रानीखेड़ा चोराये पर नाकाबन्दी के दौरान एक लिलेण्ड ट्रक में भरी अवैध खैर की गिली लकडी व छिली हुई लकडी के गटटे कुल वजन 23 टन 820 किलोग्रा एंव खैर की गिली लडकी के परिवहन मे प्रयुक्त वाहन लिलेण्ड ट्रक को जब्त किया गया। मौके से ट्रक चालक एमपी के मंदसौर जिले के दलौदा थानांतर्गत नई फतेह गढ़ निवासी 41 वर्षीय जाकीर खान पुत्र बशीर खान व खलासी एमपी के मंदसौर जिले के तोड़ा गुदरी थाना सिटी कोतवाली मन्दसौर निवासी 38 वर्षीय मुबारीक बेग पुत्र ईशाक बेग को गिरफ़्तार किया गया।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*हिन्दुस्तान ज़िंक के अग्निशमन दल की सहायता से बेगूं में 20 घंटे की मशक्कत के बाद बायोमास की आग पर पाया काबू – Chittorgarh News*

हिन्दुस्तान ज़िंक के अग्निशमन दल की सहायता से बेगूं में 20 घंटे की मशक्कत के बाद बायोमास की आग पर पाया काबू

*रंग तेरस पर रंगो से सराबोर हुए शहरवासी – Chittorgarh News*

रंग तेरस पर रंगो से सराबोर हुए शहरवासी

*करीब 40 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

करीब 40 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी गिरफ़्तार 

Leave a Comment