रंग तेरस पर रंगो से सराबोर हुए शहरवासी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

On Rang Teras, the citizens were drenched in colours

चित्तौडग़ढ़। मेवाड़ में धूलण्डी के बजाय रंग तेरस पर होली खेलने, फाग मनाने और सामूहिक गोठ के आयोजन की परंपरा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को रंग तेरस के पर्व पर समूचे शहरवासी रंगो से सराबोर होते हुए नजर आए।
विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से फागोत्सव मनाने, अबीर गुलाल और रंग से होली खेलने का आयोजन किया गया। जिसके तहत सवेरे से ही बड़े, बुजुर्ग, युवाओं की टोलियां हाथो में पिचकारी, सतरंगी गुलाल लेकर निकल पड़े जिन्होंने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी। लोगों ने जमकर होली खेलने का आनंद उठाया।

इसी प्रकार जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में रग तेरस का पर्व लोगों ने पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया। हर तरफ होली का हुड़दंग देखने को मिला। वहीं लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मौज-मस्ती करने में लगे रहे। कुछ स्थानों पर चंग, ढोल की थाप पर तो कहीं डीजे साउण्ड पर लोग नाचते गाते होली महोत्सव मनाते रहे। अधिकांश समाजो द्वारा सं/या वेला में सामूहिक भोज के आयोजन किये गए।

माहेश्वरी समाज ने निकाली गैर
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज द्वारा रंगों का पर्व रंग तेरस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। गुरूवार दोपहर में समाज की ओर से गैर निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए माहेश्वरी पंचायत भवन पर समाप्त हुई। इसके पश्चात शाम को महिलाओं द्वारा फाग उत्सव का आयोजन कर भगवान महेश की आरती की गई एवं सामूहिक गोठ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समाज जन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*अवैध मादक पदार्थों की कमाई से अर्जित 2 करोड़ रु की अवैध संपत्ति को कराया फ्रिज – Chittorgarh News*

अवैध मादक पदार्थों की कमाई से अर्जित 2 करोड़ रु की अवैध संपत्ति को कराया फ्रिज

*तस्करी में जब्त वाहनों का नीलामी द्वारा किया निस्तारण, 30 वाहनों का खुली बोली द्वारा किया विक्रय – Chittorgarh News*

तस्करी में जब्त वाहनों का नीलामी द्वारा किया निस्तारण, 30 वाहनों का खुली बोली द्वारा किया विक्रय

*15 हज़ार रिश्वत लेते घूसखोर एएसआई बाबूलाल रंगेहाथों गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

15 हज़ार रिश्वत लेते घूसखोर एएसआई बाबूलाल रंगेहाथों गिरफ़्तार

*135 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

135 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार

*नवगठित जीएसएस समिति का किया स्वागत – Chittorgarh News*

नवगठित जीएसएस समिति का किया स्वागत

*एक किलो 640 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

एक किलो 640 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 

Leave a Comment